जौनपुर : होली मिलन एवं जन आभार कार्यक्रम में विधायक ने जताया आभार
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर में शनिवार को होली मिलन एवं जन आभार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विधायक रमेश सिंह ने मौजूद समर्थकों और जनमानस को होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने चुनाव जिताने के लिए जनता का आभार भी जताया।
सराय मोहिउद्दीनपुर स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। दोपहर 11 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में समर्थकों ने विधायक को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जनता को देते हुए कहा कि वो जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे। कार्यक्रम में शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, उनके प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल समेत सैकड़ों की संख्या में समर्थक, क्षेत्रीय ग्रामीण और नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोगों ने जमकर अबीर गुलाल की होली खेली और गुजिया व ठंडाई का आनंद लिया।