ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मासूम की मौत
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के सोंगर गांव में गुरुवार को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

गांव निवासी अकबर का चार वर्षीय पुत्र आदम सिद्दीकी घर के दरवाजे की सीढ़ी पर बैठा था। सायं पांच बजे एक ट्रैक्टर बालू सीमेंट लेकर जा रहा था। अकबर के घर से ट्रैक्टर गुजर रहा था कि तभी दरवाजे की सीढ़ी पर बैठा मासूम गिरकर ट्राली के नीचे आ गया, जिसकी पहिया से कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।