ट्रैफिक सिपाही ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
रिक्शे पर छूटा व्यापारी का सामान से भरा थैला रिक्शा वाले ने ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात सिपाही के सुपुर्द किया। सिपाही ने जानकारी जुटाई फिर भी व्यापारी तो नही मिला, लेकिन जिस दुकान से सामान की खरीद हुई थी, उसका पता लगाकर हजारों रुपये मूल्य काम सामान लौटाया। जवान की ईमानदारी की लोग खूब चर्चा कर रहे हैं।

बताते चलें कि तीन दिन पूर्व ग्रामीण क्षेत्र का एक व्यापारी बाजार से खरीदारी कर समान के थैले लेकर इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा से निकला। जेसीज चौक के समीप किसी काम से रिक्शा से उतरा, इसी दौरान जाम लगने के कारण रिक्शा आगे बढ़ गया और उसका झोला रिक्शा पर ही रह गया। काफी तलाश करने के बाद भी नही मिलने पर रिक्शा चालक ने थैले को ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सुपुर्द कर सारी बात बताई।

दो दिन के प्रयास के बाद थैले को खोलकर उसमे रखे सामान की जांच की तो रेडिमेड के सामान देख कर जवान ने दुकानदारों से संपर्क किया। गुप्ता गली में पहुंचे सिपाही को सफलता मिली, जो दुकानदार गुलाम कादिर तक पहुंचे, जहां कादिर ने सामानों की पहचान करते हुए पीड़ित व्यापारी को उसके खोए हुए सामान को मिलने की जानकारी दी। पीड़ित ने ट्रैफिक जवान का आभार जताया।