डा. काउन्ट सीजर मैटी की मनाई गई 216वीं जयंती
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7 शाहगंज इलेक्ट्रो होमियोपैथिक इंस्टीच्यूट के सभागार में इलेक्ट्रोहोमियो पैथी के जनक डा. काउन्ट सीजर मैटी की 216वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. देवी प्रसाद पुष्पजीवी नवजात शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ रहे।
मुख्य अतिथि ने डा. काउन्ट सीजर मैटी के चित्र पर पुष्प अर्पित व केक काटकर जयंती का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में दूर दराज से आए हुए इलेक्ट्रो होम्योपैथ के चिकित्सकों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि श्री पुष्पजीवी ने उपस्थित चिकित्सकों सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने कर्तव्यों का बोध रखें और मानव समाज की सेवा करते रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी समता बहन और संचालन डा. वीर अभिमन्यु ने किया। प्राचार्य डा. एसएन राय ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डा. पीएल चौरसिया, डा. एएल विश्वकर्मा, डा. संदीप राय, डा. जामवंत, डा. विजय, डा. मेराज, डा. रमेश, डा. विद्यासागर, डा. जिलेदार यादव, डा. चिंतामणी, डा. राम सुमिरन, डा. उमाशंकर, डा. एसके राय, डा. टीडी यादव, डा. इंद्रनाथ बिंद, डा. महेंद्र बिंद, डा. हरिदास आदि उपस्थित रहे।