डेढ़ करोड़ के चाइनीज मांझे के साथ चार गिरफ्तार
वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस इसके खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर सिगरा प्रभारी निरीक्षक की टीम ने भारी मात्रा जानलेवा प्रतिबंधित मांझा अलग-अलग जगहों से बरामद किया। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को स्टोर करने वाले चार व्यक्ति जितेन्द्र कुशवाहा (31), कुंदन कुशवाहा (23), मो. आजम (28) व मो. अफजल (33) को गिरफ्तार किया है। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। पिछले कुछ दिनों से लगातार कई घटनाएं इस मांझे से हुई हैं।मुखबिर से सूचना मिली कि कि चंदुआ छित्तुपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अपने घर में चाइनीज मांझा स्टोर किए हुए है।
सूचना पर थाना प्रभारी सिगरा द्वारा पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गई। जिसमें में जितेन्द्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा के घर पर बने गोदाम से लगभग 20 कुंतल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो बताया कि थाना सिगरा क्षेत्र के माता कुंडा इलाके से वह दोनों माल खरीदकर लाते हैं। उनके द्वारा बताए गए स्थान पर जब छापेमारी की गई तो मो. आजम व मो. अफजल के घर से लगभग 130 कुंतल प्रतिबंधित मांझा लगभग कुल-15000 किग्रा बरामद किया गया। पकड़े गए प्रतिबंधित मांझे की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है। सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।