दरोगा की बहन पर किया चाकू से हमला, मुंह में गैस सिलेंडर की पाइप डालकर लगा दी आग
पटना।
तहलका 24×7
बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एसके पुरी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही युवती की निर्मम हत्या कर दी गई। पहले उस पर चाकू से कई वार किए गए और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।मृतका का दोस्त अक्सर उसके घर आता था। घटना वाले दिन भी वो दोपहर में मृतका के घर आया था।

कुछ घंटे बाद उसे मृतका का लैपटॉप बैग लेकर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है। बताया जा रहा है कि मृतका का दोस्त जैसे ही घर में आया वो मृतका के कमरे में चला गया। इसी बीच दोनों में कुछ विवाद हो गया, जिससे मृतका का दोस्त किचन में गया और चाकू लेकर आया। मकान मालिक ने बताया कि हमने नहीं देखा की लड़की किसी को अपने यहां बुलाई है, जब गेट खुला देखा, तो सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, जिसमें एक लड़का हाथ में ताला-चाबी और पीठ पर बैग लिए हुए देखा गया।

माँ ने बताया कि दोस्त ने चाकू से मृतका की गर्दन, पेट और पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों पर बेरहमी से हमला किया और फिर गैस सिलेंडर का पाइट काटा, इसके बाद उसने मृतका को जला दिया। घटना के बाद मृतका का दोस्त करीब 3 बजे घटनास्थल से बाहर निकला। हमें फोन आया कि आपकी बेटी को जलाकर मार दिया गया है। हम चार दिन पहले यहां से गए हैं, मेरी बेटी ने हमें सभी जगह घुमाया था, वो कमजोर नहीं थी। उसका लैपटॉप और मोबाइल सब गायब है, वो पढ़ने में बहुत होशियार थी।

वहीं घर पर कामवाली जब मृतका के घर पहुंची, तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और भीतर से बदबू आ रही थी, जिससे कामवाली महिला ने मकान मालिक को जानकारी दी। मकान मालिक घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस समेत परिजनों को सूचित किया।
मृतका मुजफ्फरपुर के सबा की रहने वाली थी, वह CGL का एग्जाम पास कर चुकी थी। फिलहाल पटना में रहकर वो प्राइवेट जॉब कर रही थी।मृतका के साथ उसका भाई भी पहले रहता था, लेकिन अब वो बिहार पुलिस एकेडमी में दरोगा के रूप में ट्रेनिंग ले रहा है।

भाई ने कहा कि बहन पिछले छह महीने से अकेले किराए के मकान में रह रही थी। वह पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थीं, लेकिन उसने हाल ही में सीजीएल की परीक्षा पास की थी। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि आखिरी बार मृतका किसके संपर्क में थी। मृतका के दोस्तों, रिश्तेदारों और पूर्व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। मृतका और उसके दोस्त के मोबाइल की आखिरी लोकेशन पूर्वी चंपारण में मिली है।