32.1 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025

नौकरी दिलाने के नाम पर दो दर्जन लोगों से 57 लाख की ठगी, दंपती समेत तीन गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर दो दर्जन लोगों से 57 लाख की ठगी, दंपती समेत तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद। 
तहलका 24×7
             शिक्षक और पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर 24 युवाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को उसकी पत्नी और एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है। शातिर जालसाज दंपती ने कई युवाओं से 10-10 लाख रुपये तक वसूले थे। इसके बाद आरोपियों ने अभ्यर्थियों को फर्जी कॉल लेटर, प्रवेश पत्र और नियुक्ति पत्र थमा दिए।
पुलिस जांच में आरोपियों के खाते से 57 लाख रुपये के लेनदेन का भी खुलासा हुआ है।
थाना मक्खनपुर के गांव अरमराजट्ट निवासी राकेश कुमार पुत्र शौकीराम ने एसएसपी सौरभ दीक्षित से शिकायत की थी कि औरैया एरवा टिकटा थाना इलाके के रहने वाले गंगादत्त और उनकी पत्नी नीलम ने उन्हें पुलिस अफसरों से जुगाड़ का हवाला देकर नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया था। इसके अलावा टीचर की नौकरी लगवाने की बात कही थी। इसी तरह फिरोजाबाद के विभिन्न इलाकों के करीब 24 युवाओं से यही बात कही। दंपती ने सभी से अलग अलग विभागों में आवेदन कराए।
इसके बाद कॉल लेटर जारी किए गए और नियुक्ति के बाद ट्रेनिंग के लिए के लिए लेटर दिए।इसके एवज में 10-10 लाख तक रुपये भी ले लिए गए। नियुक्ति पत्र और ट्रेनिंग लेटर लेकर जब सभी युवा संबंधित जिलों में पहुंचे तो बताया गया कि लेटर फर्जी है।राकेश कुमार के मुताबिक ठगी का एहसास होने पर एसएसपी सौरभ दीक्षित को शिकायती पत्र दिया गया। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ प्रवीण कुमार तिवारी को सौंपी।सीओ ने भी जांच में पाया कि नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है। साथ ही आरोपी के खाते से 57 लाख रुपये का लेनदेन भी हुआ है।
सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी गंगादत्त, उसकी पत्नी नीलम और एक अन्य साथी विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।सीओ शिकोहाबाद प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि औरैया के निवासी गंगादत्त और उनकी पत्नी के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की एफआईआर दर्ज हुई थी।जांच के बाद गंगादत्त, नीलम एक अलावा आरोपियों के साथी विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका...

More Articles Like This