पठन-पाठन में शिक्षकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- श्रवण
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 करंजाकला बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान अटेवा के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और बधाई दी।करंजाकला के बीआरसी पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार चार्ज लेने के दौरान वहां अटेवा जौनपुर पदाधिकारियों ने इंदु प्रकाश यादव के नेतृत्व में बुके व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर संदीप कुमार चौधरी, जगदीश यादव, लक्ष्मण पाठक, जय सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, निलेश उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, अभिनव यादव, अनिल कुमार, सतीश मौर्य मौजूद रहे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता में किसी तरह की समझौता नहीं किया जाएगा। सबको समय से अपने पठन-पाठन कार्य निष्ठा के साथ निर्वहन करना होगा। शिक्षकों का धर्म है कि वह शिक्षा व्यवस्था और उसकी गुणवत्ता में कोई कमी न करें बल्कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं उन्हें अच्छे से शिक्षा देकर तैयार करें।