पिंडरा ब्लॉक के लोगों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
एचडीएफसी बैंक ने अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत पिंडरा ब्लॉक के तीन गांव मरूई, कोर्रा और हाजीपुर में स्वच्छ पेयजल के लिए जल मीनार की स्थापना इस वित्तीय वर्ष में करेगा। जिससे ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उक्त बातें एचडीएफसी बैंक के रीजनल मैनेजर अरविंद सिंह ने पिंडरा ब्लॉक के मरूई गांव में जल मीनार के भूमि पूजन के दौरान कही।

कार्यक्रम के दौरान अरविंद सिंह ने ग्रामीणों से बैंक द्वारा संचालित समग्र ग्रामीण विकास परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता पर चर्चा की। जिसपर ग्रामीणों ने अपने फीडबैक और सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए अंबुजा फाउंडेशन के जिला प्रभारी रविंद्र द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में वाराणसी जिले के चयनित 15 गांव में पिछले एक वर्ष से बैंक के सहयोग से जैविक खेती, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका आदि के मुद्दे पर ठोस पहल की जा रही है। जिससे ग्रामीणों को लाभ और गांव का विकास हो रहा है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि रीजनल मैनेजर द्वारा नेहिया, छताव, घोघरी, दिनदासपुर, मरूई और हाजीपुर में परियोजना के लाभार्थियों और ग्रामीणों से मिलकर कार्यक्रम की प्रगति और लोगों से विचार विमर्श किया जाएगा।रीजनल मैनेजर के भ्रमण के दौरान अंबुजा फाउंडेशन के सुनील कुमार, अंशु सिंह, सरिता सिन्हा, सुमन, ममता, जयप्रकाश, पूनम समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।