पुलिसकर्मी की अपाचे ने किया तीन लोगों को घायल
# घायलों को तड़पता देख बाइक छोड़कर भाग निकले पुलिसकर्मी
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
बुधवार की रात लखनऊ बलिया राजमार्ग पर पुलिस की अनियंत्रित अपाचे ने ट्रैक्टर बना रहे तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद अपाचे समेत घायलों को मौके पर तड़पता छोड़ किसी अन्य गाड़ी से भाग सिपाही निकला। घटना में जहां एक युवक का पैर टूट गया, वहीं दो अन्य भी घायल हो गए। घटना के तत्काल बाद पहुंचे पुलिस के लोग अपाचे लेकर थाने चले गए, वहीं परिजन घायलों को अस्पताल लेकर चले गए।

बताया जा रहा है कि बुधवार रात नौ बजे के आसपास चिलबिली गांव निवासी ऋषिकेश वर्मा कृषि कार्य के बाद अपना ट्रैक्टर लेकर घर वापस जा रहे थे कि लखनऊ बलिया राजमार्ग पर कुसियाबहार गांव के पास ट्रैक्टर बिगड़ गया। सूचना पर बड़ौना गांव निवासी सुनील यादव पुत्र लालबहादुर और रंजीत यादव पुत्र निर्मल मौके पर पहुंचकर ख़राब हुए पार्ट को देखने लगे।

उसी समय तीव्र गति से जा रहे अपाचे सवार पुलिसकर्मी अनियंत्रित होकर बाइक से टक्कर मारते हुए स्वयं भी गिर गए। जिसमें सुनील का पैर टूट गया, वहीं रंजीत और ट्रैक्टर चालक दोनों घायल हो गए। घटना के बाद अपाचे समेत घायलों को तड़पता छोड़ अपाचे सवार पुलिसकर्मी दूसरे साधन से निकल गया।

आमतौर पर सूचना के बावजूद देर से पहुंचने वाली पुलिस मामला विभागीय होने के चलते तत्काल मौके पर पहुंची और अपाचे लेकर थाने चली गई। सूचना पर पहुंचे परिजन सुनील की हालत गंभीर देख जहां जिला अस्पताल लेकर चले गए, वहीं अन्य दोनों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया। पुलिस की संवेदनहीनता की चर्चा गुरुवार को पूरे दिन लोगों के बीच होती रही।