बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत, मचा हड़कंप
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के राजा साहब के पोखरे के समीप दो की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर गोपाल विश्वकर्मा नामक युवक की हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा आला अधिकारी घटना की जांच में जुटे रहे।
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल घर के सामने एक मैदान में बैठकर अलाव ताप रहा था। इसी बीच दो अज्ञात बदमाश पैदल चलकर युवक के पास पहुंचे और उसकी खोपड़ी में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपने तीसरे तीसरे साथी के साथ बाइक से फरार हो गये। इस वारदाम से पूरे क्षेत्र का माहौल गर्म हो गया है, उधर पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी।
वहीं सीसी टीवी कैमरे में रिकार्ड हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक पेशे से ड्राईवर था, जो किन्नरों का वाहन चलाता था।
पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की शिनाख्त में जुटी है। मामले में सीओ सीटी ने कहा कि किन्नरों के आपस की वर्चस्व की लड़ाई का आकलन लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, और जांच पड़ताल जारी है।