18.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

बाइक सवार को बचाने में कार ट्रक से भिड़ी, कार सवार घायल

बाइक सवार को बचाने में कार ट्रक से भिड़ी, कार सवार घायल

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
                फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर हाइवे स्थित गेस्ट हाउस के सामने अवैध डिवाइडर कटिंग से सड़क पार कर रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार खड़ी ट्रक में घुस गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे की है।बताया जाता है कि मेरठ निवासी कार चालक वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहे थे।
तभी हाइवे पर बने अवैध डिवाइडर से सहमलपुर जलालपुर जौनपुर निवासी अभिषेक यादव अचानक सड़क पार करने लगा तभी कार सवार बाइक को बचाने के चक्कर मे खड़ी कंटेनर ट्रक में जा भिड़े।घटना में जहां परखचे उड़ गए, वहीं उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे केसरिया भारत के प्रदेश अध्यक्ष गौरीश सिंह ने एम्बुलेंस से सभी को पीएचसी पिंडरा व पीएचसी रेहटी जलालपुर जौनपुर भिजवाया।
जहां सभी की हालत ठीक बताई जाती है। सभी घायलों के हाथ, पैर व सिर में गम्भीर चोटें आईं। पिंडरा पीएचसी पर पहुंचे कार सवार अभिषेक यादव निवासी कानपुर का पैर टूट गया, सिर में चोटे आई। वहीं बाइक सवार को हल्की चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व कंटेनर को हटवा कर आवागमन सामान्य कराया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This