बाबा बर्फानी के होंगे दर्शन, तैयारी जोरों पर
# 3 जुलाई से शुरु होगी अमरनाथ यात्रा, श्राइन बोर्ड ने दिशा-निर्देश किए जारी
श्रीनगर।
तहलका 24×7
हर साल होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरु होगी। यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी। इस पावन यात्रा से पहले जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास में तैयारियां चल रही हैं। यात्रियों के स्वागत और लिए माहौल खुशनुमा बनाने के लिए दीवारें व अन्य जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया है। यात्रा के सुरक्षित और शांतिपूर्ण संचालन के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

इस बीच सीआरपीएफ के महानिदेशक ने भगवती नगर कैंप का दौरा कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इसके अलावा जगह-जगह अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। आज जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर ने भी अपने कार्यालय में अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है।

इससे पहले जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जम्मू में एक बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने जम्मू रेलवे स्टेशन और भगवती नगर यात्री निवास समेत प्रमुख स्थानों पर भीड़ नियंत्रण, सफाई और उचित आवास सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया।