ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास बैठक, पुलिस सर्तक
# संदिग्ध नेताओं को पुलिस ले रही है हिरासत में
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
धर्मापुर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ बुधवार अविश्वास बैठक होनी है। ऐसे में बीडीसी सदस्यों की छीना-झपटी की आशंका को देखते हुए पुलिस शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इलाके के सपा नेताओं को एहतियात के तौर पर थाने पर ले जा रही है। अब तक कई नेता थाने पर पहुंच भी गये हैं।

सोशल मीडिया में एक ऑडियों भी वायरल हो रही है। वायरल हो रही ऑडियों में साफ सुनाई दे रहा है कि पुलिस एक सपा नेता के घर पहुंचकर उसके परिजनों को धमका रही है। नेता को थाने पर भेज दो नही तो कल कोई वारदात हुई तो उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार यह ऑडियों सपा नेता व रिटार्यड फौजी दिनेश यादव के घर का बताया जा रहा है। हलांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि तहलका 24×7 नही करता है।

वायरल ऑडियो में पुलिस यह कह रही है कि जब वरिष्ठ नेता थाने चले गये, तो वह कितना बड़ा नेता है जो घर छोड़कर भागा है। उससे कह देना थाने पर चला जाय, नही तो कल कुछ हुआ तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। फ़िलहाल पुलिस की धमकी से परिवार में भय का महौल है।