मदरसा इमदादुल उलूम में जलस-ए-दस्तार का आयोजन
सुईथाकलां, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के रुधौली लालापुर स्थिति मदरसा इमदादुल उलूम में जलस-ए-दस्तार बंदी इसलाहे मुवाशरा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी शकील अहमद, व संचालन मौलाना डॉ. काशिफ़ नदवी ने किया।शुक्रवार की शाम बतौर मुख्य अतिथि आरंभ क़ारी सरताज अहमद सुल्तानपुरी ने शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य तकरीर मौलाना मुफ्ती राशिद उस्ताद मदरसा दारुल उलूम देवबंद, मौलाना अबूजर काजमी मदनी ने किया। कार्यक्रम के दौरान अबू जैद, अब्दुल्ला, मोहम्मद उमर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद नोमान, मोहम्मद फैज समेत डेढ़ दर्जन छात्रों को दस्तार बंदी का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में आए हुए हिंदुस्तान के अलग-अलग स्थानों से लगभग दर्जनभर उलेमा व मौलाना रहे।

मदरसे के सचिन मौलाना अब्दुल्ला कासमी ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में हाफिज इरफान सिराजी, हाफिज नसीम, यूथ क्लब बड़ागांव के अध्यक्ष रईस अहमद, मो.अकील, सलीम, अलाउद्दीन, मो.कलाम, निसार अहमद समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।