मां-बेटी के गले से मंगलसूत्र ले भागा चोर
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर सुरही में घर के बाहर बरामदे में सोई मां-बेटी के गले से चोर ने मंगलसूत्र पार कर दिया। शोर मचाने पर लोग जब तक पहुंचे, चोर भाग निकला।बताते हैं कि रामनरेश यादव की पत्नी जड़ावती देवी अपने विवाहिता पुत्री सुषमा यादव के साथ बरामदे में सोई थी।

गुरुवार की भोर में पहुंचे चोर ने उनके गले से मंगलसूत्र निकालने के बाद घर का दरवाजा खोलकर घुसना चाहा, तभी मां-बेटी की नीद खुल गई। दोनों के शोर मचाने पर कच्छा बनियान पहना चोर भाग निकला। पीड़िता का बेटा अशोक यादव बलिया में सिपाही पद पर तैनात है।इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकरी मिली है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।