मानव सेवा किसी भी रुप में सुखदाई : पारस सिंह
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
भीषण सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से जोया पॉली क्लिनिक मिल्लत नगर में डीके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एण्ड जस्टिस ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन की तरफ से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों गरीब और वंचित परिवारों को निःशुल्क कम्बल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समर भारत एजेंसी के निदेशक पारस सिंह ने कम्बल वितरित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। इस मौसम में कम्बल वितरण का यह कार्य असहाय और गरीब लोगों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा। इस दौरान सैकड़ों जरुरतमंद असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पाते ही लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
उक्त संस्था आने वाले समय में भी इस तरह के समाजसेवी कार्यों को जारी रखेंगे तथा जरूरतमंदों की मदद के यह प्रयास मानवता और परोपकार के साथ मिलकर समाज को बेहतर बनाया जा सकता है।इस दौरान आयोजक डाक्टर कामिल, हर्षवर्धन सिंह, दिवाकर सिंह, प्रबल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।