20.1 C
Delhi
Saturday, November 15, 2025

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
               क्षेत्र के तालीमाबाद सबरहद स्थित सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम ने मेधावी छात्रों को माल्यार्पण कर और शील्ड देकर सम्मानित किया।
हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रियांशु गौतम, इंटरमीडिएट कला वर्ग में सूर्यभान प्रजापति, विज्ञान वर्ग में हिमांशु यादव, बालिका वर्ग हाईस्कूल में नाजिया, इंटरमीडिएट के कला वर्ग में अक्सा जुबेर, विज्ञान वर्ग में अफ़ीफा आसिफ को सम्मानित किया गया। छात्र आयुष चौधरी ने बताया कि वो प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा रखते हैं। सूर्यभान प्रजापति न्यायिक सेवा में जाने की इच्छा रखते हैं। मोहम्मद जमीर और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं चिकित्सा सेवा में जाने की इच्छुक हैं। इसके अलाव दीपांश कॉरपोरेट सेक्टर और प्रियांशु गौतम आईटी सेक्टर में जाने की इच्छा रखते हैं।
प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद नईम ने मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और घोषणा की कि जो भी छात्र हाईस्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए, उन्हें नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी, इंटरमीडिएट के छात्र फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज से पढ़ाई करते हैं तो उन्हे वहां पर विशेष छूट दी जाएगी।उन्होंने कठिन परिश्रम करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मिर्जा जरियाब बेग, खुर्शीद अहमद, शिशिर कुमार यादव, मिर्जा शमीम बेग, मो. अहसन अंसारी, मो. सिराज, आनंद सिंह, मो. हसनैन नियाजी, मो. असद खान, अरशद अली, दिलीप कुमार, इफ्तिखार अहमद खान, राममिलन यादव, लालमन, अजय पांडेय, मो. रज़ा खान, राहुल कुमार सहित अन्य अध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एंटी रोमियो टीम ने महिला पर फब्तियां कस रहे युवक को दबोचा 

एंटी रोमियो टीम ने महिला पर फब्तियां कस रहे युवक को दबोचा  शाहगंज, जौनपुर।  विजय यादव तहलका 24x7          ...

More Articles Like This