रेलवे ट्रैक के किनारे मिला बिहार के व्यक्ति का शव
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के भुड़कुड़हा गांव के निकट गुरुवार को रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। उसकी जेब से मिले मोबाइल और आईडी कार्ड के आधार पर पहचान अफरोज आलम पुत्र मो. आलम निवासी ग्राम रामबाग चौरी, थाना मिठनपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि गांव के चौकीदार ने रेलवे ट्रैक के किनारे शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। शव तीन चार दिन पहले का दिखाई पड़ रहा था। शव के पास से मोबाइल और आईडी कार्ड मिला। जिस पर मृतक के आईडी कार्ड पर नाम पता लिखा था। उसकी मोबाइल पर मिले मृतक की बेटी के नंबर पर संपर्क कर परिजनों को जानकारी दी गई।

जानकारी होने पर परिजन बिहार से रवाना हो चुके हैं।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि अफरोज आलम लखनऊ के एक निजी कंपनी में काम करते थे। चार दिन पहले वह घर आने के लिए निकले थे। घर न पहुंचने पर लोग परेशान थे। पुलिस किसी ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जता रही है।