वादकारी ने तहसील में पेट्रोल छिड़कर किया आत्मदाह का प्रयास
# अधिवक्ताओं के प्रयास से बची जान, कोतवाली पुलिस को किया गया सुपुर्द
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
मछलीशहर तहसील परिसर में तहसीलदार न्यायालय के सामने वादकारी ने पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया। अधिवक्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

क्षेत्र के फिरोजपुर, मधुपुर निवासी ओम प्रकाश गिरी अपनी पत्नी के साथ तहसीलदार न्यायालय में लंबित दाखिल खारिज के मुकदमे की पैरवी करने आया था, जो अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा लिया। उसको जलता देख भारी संख्या में अधिवक्ता मौके पर इकट्ठा हो गए और काफी प्रयास के बाद उसे पकड़ कर जान बचाई।घटना की जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को मिली तो उन्होंने क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और प्रभारी निरीक्षक विनीत राय को मौके पर बुला लिया और आत्मदाह करने वाले को सुपुर्द कर दिया।

ओम प्रकाश का आरोप है कि उसकी जमीन मधुपुर निवासी समर बहादुर पटेल अपने नाम धोखे से 5 मार्च 2025 को रजिस्ट्री करा लिया और जमीन के एवज में दिया चेक भी छीन लिया। आज तक उसे एक पैसा नहीं मिला। इसी बीच बैनामे का दाखिल खारिज भी तहसीलदार न्यायालय से करा लिया। आत्मदाह का प्रयास करने वाले ने तहसीलदार न्यायालय में आपत्ति दाखिल किया है। उसी मुकदमे की पैरवी में पत्नी के साथ आया था। साथ ही मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों को भी शिकायती पत्र दे चुका है।