28.1 C
Delhi
Friday, July 18, 2025

विधायक ने 60 किसानों को बांटी मिनीकिट, किसानो से मोटे अनाज उगाने की अपील

विधायक ने 60 किसानों को बांटी मिनीकिट, किसानो से मोटे अनाज उगाने की अपील

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
                विकास खंड पिंडरा के जगदीशपुर ग्राम पंचायत में विधायक ने 60 किसानों को मोटे अनाज के लिए मिनीकिट का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहाकि किसानों को अपनी आय में वृद्धि किए जाने के लिए श्री अन्न एवं जैविक खेती करने की जरूरत है।उन्होंने कहा किसान मोटे अनाज की खेती करके कम लागत और कम पानी में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा 31 जुलाई तक होने वाले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण कराने की अपील की तथा बीज गोदाम पर मिलने वाले 50 प्रतिशत से लेकर शत प्रतिशत अनुदान पर बीज गोदाम से लेने का आह्वान किया। विधायक द्वारा 60 प्रगतिशील किसानों को मोटे अनाज और दलहन, तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए अरहर, तिल की खेती किए जाने के लिए निःशुल्क बीज वितरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप कृषि निदेशक वाराणसी अमित जायसवाल ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी।कार्यक्रम में बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ कृषि राहुल यादव, अभिषेक राजपूत, सुनील दत्त वर्मा, प्रवीण कुमार सिंह, कुलदीप वर्मा, कृषक संतोष सिंह, दिनेश सिंह, कैलाश, रामबिहारी पटेल, संजय, राधिका देवी समेत सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

UIDAI ने 1 करोड़ 17 लाख आधार नंबर किए डिएक्टिवेट   

UIDAI ने 1 करोड़ 17 लाख आधार नंबर किए डिएक्टिवेट नई दिल्ली। तहलका 24x7                ऐतिहासिक...

More Articles Like This