39.1 C
Delhi
Sunday, April 27, 2025

शिक्षा के मंदिर में शिष्य की जगह दास की भूमिका में छात्र

शिक्षा के मंदिर में शिष्य की जगह दास की भूमिका में छात्र

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
              नगर के पुरानी बाजार स्थित नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से प्रधानाध्यापक के कार्यालय में कुर्सियां साफ कराने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के बीच कहासुनी भी हो रही है। बता दें कि बच्चों से कार्यालय या अन्य किसी ऑफिस में सफाई कराना नियमावली का साफ उल्लंघन है।
पुरानी बाजार में स्थित प्राथमिक विद्यालय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद खलबली मच गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार यादव की मौजूदगी में छात्राएं कार्यालय की कुर्सियों को कपड़े से पोंछ रही हैं और सफाई कर रही हैं। वीडियो में वीरेंद्र यादव और वहां पर तैनात सहायक अध्यापिका रेखा व पूजा के बीच कहासुनी भी हो रही है। बताते चलें कि एक्स्ट्रा कर्रिकुलर एक्टिविटी के तहत छात्रों से स्कूल परिसर और बाग बगीचे में सफाई आदि कराई जा सकती है, लेकिन कार्यालय में सफाई जैसा काम कराना पूरी तरह से नियम विरुद्ध है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

टायर भर्स्ट होने पर पिकअप छोड़ भागे तस्कर

टायर भर्स्ट होने पर पिकअप छोड़ भागे तस्कर # घायल गोवंश पहुंचाए गए गोशाला पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7        ...

More Articles Like This