शिक्षा के मंदिर में शिष्य की जगह दास की भूमिका में छात्र
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के पुरानी बाजार स्थित नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से प्रधानाध्यापक के कार्यालय में कुर्सियां साफ कराने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के बीच कहासुनी भी हो रही है। बता दें कि बच्चों से कार्यालय या अन्य किसी ऑफिस में सफाई कराना नियमावली का साफ उल्लंघन है।

पुरानी बाजार में स्थित प्राथमिक विद्यालय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद खलबली मच गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार यादव की मौजूदगी में छात्राएं कार्यालय की कुर्सियों को कपड़े से पोंछ रही हैं और सफाई कर रही हैं। वीडियो में वीरेंद्र यादव और वहां पर तैनात सहायक अध्यापिका रेखा व पूजा के बीच कहासुनी भी हो रही है। बताते चलें कि एक्स्ट्रा कर्रिकुलर एक्टिविटी के तहत छात्रों से स्कूल परिसर और बाग बगीचे में सफाई आदि कराई जा सकती है, लेकिन कार्यालय में सफाई जैसा काम कराना पूरी तरह से नियम विरुद्ध है।