श्रवण कुमार की भूमिका में विधायक रमेश सिंह, खूब चर्चाओं में
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
महाकुंभ स्नान को लेकर स्थानीय विधायक रमेश सिंह की तुलना इन दिनों समूचे विधानसभा क्षेत्र में श्रवण कुमार से की जा रही है। चहुंओर इसकी चर्चा जोरों पर है। लोगों को अपने विधायक में श्रवण कुमार की प्रतिमूर्ति नजर आई।

गौरतलब हो कि विधानसभा के श्रद्धालुओं को आस्था, श्रद्धा और भक्ति के रूप में आयोजित महाकुंभ में स्नान कराने का निर्णय लिए स्थानीय विधायक रमेश सिंह श्रवण कुमार की भूमिका में नजर में आए। आठ हजार श्रद्धालुओं को स्नान कराने का बीणा उठाए श्री सिंह ने श्रद्धालुओं को चार अलग अलग तिथियों में महा कुंभ स्नान के लिए बसों से ले जाने का निर्णय लिए। जिसमें पहले दो खेपों में छप्पन छप्पन बसें और शेष दो में पचास बसों की व्यवस्था रही।

तीसरे खेप तक कुल तीन सौ बसों के माध्यम से निःशुल्क यात्रा कराते हुए लगभग ग्यारह हजार श्रद्धालुओं को स्नान कराकर चर्चा में छा गए।श्रद्धालुओं की मानें तो हर खेप की स्वत: अगुवाई करते हुए श्री सिंह त्रिवेणी के तट पर पहुंच लोगों को स्नान कराने के संकल्प को पूरा किया। इस दौरान श्रद्धालुओं के आने जाने से लेकर खाने पीने का ध्यान रखा गया। उनके इस तरह के सेवा भाव को लेकर चहुंओर श्री सिंह की चर्चा श्रद्धालुओं के श्रवण कुमार के रूप में हो रही है।