सड़क के किनारे मिला विक्षिप्त का शव
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7. फूलपुर थाना क्षेत्र के कैथौली गांव के पास हाइवे पर 50 वर्षीय अज्ञात विक्षिप्त अधेड़ का शव शनिवार की सुबह मिला। पुलिस शिनाख्त न होने पर मर्चरी हाउस में रखवा दिया।ग्रामीणों के मुताबिक तीन चार दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ टहल रहा था।
सुबह उसका शव हाइवे के किनारे मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को उसके पास से एक झोले में गंदे प्लास्टिक के टुकड़े मिले। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नही मिली। सम्भवतः लू लगने से विक्षिप्त की मौत हुई होगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।