सामजिक संस्था ने किया प्रसाद वितरण
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग ने पक्का पोखरा पर आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा में महाप्रसाद का वितरण किया। कथा के तीसरे दिन लगभग 500 भक्तों को महाप्रसाद दिया गया।

जूनियर जेसी विंग के चेयरमैन रौनक मोदनवाल ने बताया कि पक्का पोखरा स्थित श्री ठाकुर जी रामजानकी मंदिर पर आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा के तीसरे दिन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।

कथा संपन्न होने के बाद वहां उपस्थित करीब 500 श्रद्धालुओं को संस्था ने महाप्रसाद वितरित कर आशीर्वाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, रोहित गुप्ता, सुशील मोदनवाल, आशीष प्रीतम, दीपक सिंह, आयुष अग्रहरि मौजूद रहे।