स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पैथोलॉजी लैब को किया सील
जौनपुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
नगर में अवैध तरीके से संचालित डायग्नोस्टिक सेन्टर पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। टीम ने डाकखाना तिराहे के पास संचालित पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सुरिस गांव निवासी दान बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र देकर घासमंडी रोड, डाकखाना तिराहे के पास संचालित डायग्नोस्टिक सेंटर की शिकायत की थी।

शिकायतकर्ता के मुताबिक उक्त सेंटर अवैध तरीके से संचालित हो रहा है और बिना रजिस्ट्रेशन के चल जा रहा है। आरोप था कि सेंटर में अप्रशिक्षित लोगों द्वारा रक्त एवं अन्य चीजों की जांच कराई जाती है और मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होता है।शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने जांच की और अपनी रिपोर्ट में बताया कि सेंटर बंद चल रहा है।

इसे चुनौती देते हुए शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जांच करने वाले चिकित्साधिकारियों ने गलत रिपोर्ट प्रस्तुत की और सेंटर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। इस पर गंभीर हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव यादव के नेतृत्व में राहत डायग्नोस्टिक सेंटर पर छपा मारकर उसे सील कर दिया।

मामले में चिकित्साधिक्षक डा. रफीक फारुकी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन को रिन्यूवल नही कराए जाने पर जिला मुख्यालय की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। विभागीय कार्रवाई जारी है, विधिक कार्रवाई के लिए कोई निर्देष नही मिला है।