35.4 C
Delhi
Friday, March 29, 2024

जौनपुर : प्रधानमंत्री आगमन के मद्देनजर तैयारी बैठक सम्पन्न, व्यवस्थाओं की टीमें गठित

जौनपुर : प्रधानमंत्री आगमन के मद्देनजर तैयारी बैठक सम्पन्न, व्यवस्थाओं की टीमें गठित

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के रैली की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा उपस्थित रहे। मोदी जी के रैली में कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिये एक कमेटी का गठन किया गया जो मोदी के रैली को 3 मार्च तक दिन रात एक करके सफल बनायेंगे।कार्यक्रम के दृष्टि से पूरे कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख सुशील मिश्र को बनाया गया है। संख्या प्रमुख सुनील तिवारी, मनोज दुबे को बनाया गया।

मंच व्यवस्था प्रमुख ई. अमित श्रीवास्तव, डॉ अजय सिंह, सेफ हाउस भूपेंद्र पाण्डेय, धनन्जय सिंह, राजेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम स्थल व्यवस्था पीयूष गुप्ता, इन्द्रसेन सिंह, राजेश सोनकर, रमेश जायसवाल, माईक और लाइट व्यवस्था धर्मपाल कन्नौजिया, कमलेश सिंह, प्रशासनिक अनुमति एवं समन्वयक प्रमुख विनीत शुक्ला, सुरेश चन्द्र गुप्ता, वाहन व्यवस्था प्रमुख अभय राय, बृजेश सिंह, यातायात प्रमुख ऋषिकेश श्रीवास्तव, जयेश सिंह, पार्किंग व्यवस्था प्रमुख नरेन्द्र उपाध्याय, नीरज मौर्य एवं उनकी टीम, प्रचार-प्रसार प्रमुख अनिल गुप्ता, विजय पटेल, रैली स्थल पर व्यवस्था डॉ उमाशंकर सिंह, सुदर्शन सिंह, सुरक्षा एवं ब्लॉक मैनेजमेंट दिव्यांशु सिंह और उनकी टीम, महिला व्यवस्था प्रमुख रागिनी सिंह एव उनकी टीम, पेयजल प्रमुख नंदलाल यादव, स्वच्छता प्रमुख विपिन सिंह, अभिषेक दुबे, चिकित्सा प्रमुख डॉ अमरनाथ पाण्डेय एवं उनकी टीम, सोशल मीडिया प्रमुख सिद्धार्थ राय, शिवम पाल, हर्ष मोदनवाल, संदीप अग्रहरी, फोटोग्राफर व वीडियो ग्राफी प्रमुख प्रतीक मिश्रा, सुशांत चौबे, आईटी प्रमुख रोहन सिंह, राजेश जायसवाल,अवनीश यादव, मीडिया प्रमुख आमोद सिंह, राजेश पाण्डेय, हैलीपैड प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, सुरेन्द्र चौहान बनाये गये।

मुख्य अतिथि सुनील ओझा ने कहा कि कार्यक्रम के लिये समय बहुत कम है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संख्या की चिंता संख्या प्रमुख करें। प्रत्येक मण्डल से महिलाएं आये इसकी चिंता करनी है और उनको बैठने की अलग व्यवस्था करना है। पेयजल, शौचालय, स्वच्छता एव सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है। शोशल मीडिया प्रमुख और प्रचार प्रमुख का काम है कि कार्यक्रम का आज से ही प्रचार प्रसार में लग जाये, मीडिया का काम है कि इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर और प्रिंट मीडिया में दो दिन पहले से ही खबर जाने लगे कि उनका कार्यक्रम कहा और कब है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के रैली में एक लाख भीड़ के बैठने की व्यवस्था करनी है, उसके लिये पर्याप्त मात्रा में कुर्सी रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ने किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख सभी सदस्य उपस्थित रहें।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

36800072
Total Visitors
666
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत 

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत  लखनऊ।  स्पेशल डेस्क  तहलका 24x7            ...

More Articles Like This