29 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024

जौनपुर : शहर में दिनदहाड़े शिक्षक के घर हुई लाखों की चोरी

जौनपुर : शहर में दिनदहाड़े शिक्षक के घर हुई लाखों की चोरी

# 45 मिनट में खंगाल डाले घर के सभी कमरे, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज स्थित टीचर कॉलोनी में बुधवार को दोपहर चोरों ने शिक्षक दंपति के घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात समेत करीब ढ़ाई लाख से अधिक का माल पार कर दिया। चोरों ने तकरीबन 45 मिनट में मकान के सारे कमरों को खंगाल डाला और कीमती सामान समेट कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई चोरी की यह वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हैनगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज में स्थित टीचर कॉलोनी निवासी हरिकेश मौर्य और उनकी पत्नी नंदिनी मौर्या दोनों बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक हैं।

बुधवार को दोनों पति पत्नी विद्यालय गए थे और बच्चे भी स्कूल गए थे। घर में ताला बंद था। दोपहर में करीब दो बजे नंदनी स्कूल से घर पहुंची तो देखा मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए। लोग घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि अलग-अलग कमरों में अलमारियां टूटी हुई थी और उसमें रखा 50 हजार नकदी, दो लाख से अधिक के जेवरात गायब थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी पूरे घर की छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पता चला मुख्य गेट को फाद कर बाउंड्री के अंदर कूदने से लेकर ताला तोड़ने और घर के अंदर से सारे नगदी और जेवरात समेट कर बाहर निकलने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे छानबीन में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष लाइन बाजार का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस छानबीन में जुटी है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37044884
Total Visitors
491
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस 

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस  खुटहन, जौनपुर। मुलायम सोनी  तहलका 24x7          ...

More Articles Like This