30.1 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024

नदी का बहाव देखने घाघरा किनारे पहुंची दो बहनें कटान से नदी में डूबी, भाई की बाल-बाल बची जान

नदी का बहाव देखने घाघरा किनारे पहुंची दो बहनें कटान से नदी में डूबी, भाई की बाल-बाल बची जान

मऊ।
तहलका 24×7
              जनपद के बिंदटोलिया गांव में रविवार की शाम घाघरा नदी का कटान देखने अपने भाई के साथ गई दो बहनें हादसे का शिकार हो गई। तीनों जिस जगह पर खड़े होकर कटान देख रहे थे, वही जमीन अचानक धंस गई और भाई संग दोनों बहनें तेज धारा में बह गई। मौके पर मौजूद लोग किसी तरह से युवक को नदी से निकालने में सफल रहे लेकिन दोनों बहनों का कोई पता नहीं चला। उधर, हादसे के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुटी हुई है।

मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन थाना क्षेत्र के बिंदटोलिया गांव निवासी खोदई प्रसाद का पुत्र सत्यम भारती (18) अपनी छोटी बहन गुंजन तथा ममेरी बहन अनिता के साथ रविवार शाम करीब चार बजे घाघरा नदी के तट पर पहुंचकर बहाव और कटान देख रहे थे। नदी किनारे जिस जगह तीनों खड़े थे अचानक वह कटान होने के चलते नदी में जा गिरा।

इससे तीनों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पलक झपकते ही तीनों नदी में जा गिरे। इस बीच सत्यम को वहां मौजूद लोगों ने तैरते हुए निकाल लिया, लेकिन गुंजन और अनिता तेज बहाव के चलते गहरे पानी में चले गए।  दोनों की तलाश में कुछ लोग फिर नदी में उतरे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है। घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा है। इस बाबत मधुबन एसओ विमल प्रकाश राय ने बताया कि नदी में डूबी दोनों किशोरियों की तलाश की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37285247
Total Visitors
624
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम 

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम  जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7  ...

More Articles Like This