करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत, मचा कोहराम
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के भुसौड़ी गांव में मंगलवार सुबह उस समय मातम सा छा गया, जब गांव निवासी युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आनन-फानन में लोग शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। मौत की खबर लगते ही जहां गांव में मातम छा गया वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी विकास सिंह (29) पुत्र स्व. मायाशंकर सिंह मंगलवार सुबह सिंचाई करने खेत में गए। जहां कुछ हिस्से तक पानी नहीं पहुंचने पर दोबारा ट्यूबवेल चलाने पहुंचे। उसी दौरान नंगे तार की चपेट में आ गए। उनके घर वापसी होने में विलम्ब देख मृतक की मां किरन मौके पर पहुंची तो बेटे को गिरा देख चीखने-चिल्लाने लगी। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोग उन्हे लेकर शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि कर दी।

मृतक अपने माता-पिता के दो बेटों में सबसे बड़ा था, बारह साल पूर्व पिता की मौत के बाद से परिवार की जिम्मेदारियां थीं। दूसरा भाई हिमांशु रोजगार के चक्कर में गोरखपुर था।पति की मौत के बाद से बेटों का मुंह देख रही किरन बड़े बेटे की मौत दहाड़े मारकर रो रही है, वहीं फरवरी माह में बयाह कर आई मृतक की पत्नी अंकिता सुहाग छिन जाने के गम में बेहोशी के आलम में है। मामले में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।