क्षतिग्रस्त पोल के सहारे चलायी जा रही 11 हजार वोल्ट की सप्लाई, विभाग उदासीन
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के समोधपुर गांव में क्षतिग्रस्त पोल के सहारे बिजली विभाग द्वारा ग्यारह हजार वोल्टेज की सप्लाई दौड़ाई जा रही है। सूचना के बावजूद समस्या निदान के प्रति विभाग उदासीन बना हुआ है। उधर ग्रामीण किसी भी तरह के अनहोनी से भयभीत हैं।समोधपुर (तिवरान) गांव के चौरस्ते पर लगा सीमेंट निर्मित पोल आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया।

उक्त पोल पर जहां ट्रान्सफार्मर लगा हुआ है, वहीं ग्यारह हजार बोल्टेज की सप्लाई धड़ल्ले से दौड़ाई जा रही है। जबकि क्षतिग्रस्त पोल वर्तमान में स्टे राड और गांव में एक तरफ गए तारों के सहारे टिका हुआ है। उपभोक्ता इन्द्रसेन तिवारी समेत अन्य लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी विभाग उदासीन बना हुआ है। यदि समय रहते विभाग द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया और क्षतिग्रस्त पोल बदला नहीं गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

बहरहाल उक्त समस्या को लेकर राहगीरों से लेकर ग्रामीण उपभोक्ता तक अनहोनी को लेकर भयभीत और विभागीय लापरवाही से आक्रोशित हैं। इस बाबत जब जेई से सम्पर्क साधा गया तो जहां उनका सीयूजी नंबर स्वीच ऑफ मिला, वहीं एसडीओ सतीश कुमार सिंह ने जेई को बोल देने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे।