जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष में चाचा-भतीजे की मौत, मां समेत दो गंभीर
बलिया।
तहलका 24×7
जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव निवासी मोतीचंद्र यादव व रामजीत यादव परिवार के बीच वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। डेढ़ माह पूर्व भी झड़प हुई, लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की।

बुधवार की देर रात रामजीत यादव के पक्ष के लोगों ने मोतीचंद्र यादव के घर पर हमला कर दिया।हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जो मिला उसे बेरहमी से पीटा और फरार हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान पंकज यादव (24) पुत्र अक्षय कुमार, अनिल यादव (42) पुत्र कोमल यादव की मौत हो गई। मोतीचंद्र यादव (60) और गीता देवी (55) की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद सिकंदरपुर थाने के साथ ही आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी रही, हमलावरों की तलाश में कई टीम लगाई गई है