जश्न-ए-खालिके नहजुल बलागा हजरत अली (अस) की सजाई गई महफिल
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7. क्षेत्र के बड़ागांव में मौला अली के जन्मदिवस पर महफिल का आयोजन किया गया।इस्लामिक महीने की 13 रजब को जश्ने मौला अली अवसर पर बड़ागांव स्थित चहार रौज़ा पर भव्य महफिल का आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान मो. अजहर ने किया।कार्यक्रम का आरंभ मौलाना सैयद आरज़ू हुसैन आब्दी ने तिलावते कुरआन से किया।
कार्यक्रम पर चहार रौज़े के इंतजामकार हसन मेहंदी ने बताया कि महफिल का इतिहास पिछले कई दशकों का है। प्राचीन काल में जब आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी तो इस आयोजन को लैम्प और लालटेन की रोशनी में किया जाता था। महफिल के मुख्य अतिथि मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज के प्रबंधक सैयद तनवीर हुसैन, विशिष्ट अतिथि सैयद हसन अब्बास, मौलाना सैयद शौकत रिजवी, मौलाना सैयद आज़्मी अब्बास इमामे जुमा बड़ागांव, मौलाना इजाज मोहसिन मंचासीन रहे।
महफिल में देशभर के अलग-अलग हिस्से से आए दर्जनों शायर व कवियों ने अपने कलाम से हज़रत अली की शान में कसीदे पढ़े और वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद परवेज़ मेहंदी सहर अर्शी ने किया। महफिल के दौरान समीम हैदर, टेंट हाउस के संचालक मो. वारिस हाशमी, यूथ क्लब बड़ागांव के अध्यक्ष रईस अहमद, ज़ाकिर हुसैन, मीसम खान, शाहबाज़ खान गुर्जर, जफर अब्बास, खुर्शीद हसन, मेहंदी हसन दुलारे समेत हकीकतमंदों ने जश्न में शामिल रहे।