जेसीआई ने डिसीजन मेकिंग पर दिया प्रशिक्षण
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
जेसीआई इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल ट्रेनिंग डे के क्रम में जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा डिसीजन मेकिंग विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया।

दादर पुल स्थित संवी कंप्यूटर कलासेज में आयोजित कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक मंडली समन्यवक जेसी गुलाम साबिर ने छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देते हुए डिसीजन मेकिंग विषय पर विस्तृत जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष जेसी विनायक गुप्ता ने कहा कि संस्था व्यकितत्व विकास के साथ अग्रसर है।

जिसके लिए हर प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती है। अंत में सेंटर संचालक अरविंद कुमार ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जेसी अखलाक खान, अविनाश बेनवंशी, डा. राजीव यादव, सलमान खान आदि मौजूद रहे।