खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 समाचारपत्र खेतासराय के अभिकर्ता परविंद यादव के पिता 55 वर्षीय अच्छेलाल यादव का मंगलवार की रात्रि दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह मूलरूप से निवासी डोभी मोहल्ला निवासी हैं। अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अभिकर्ता के पिता के निधन से पत्रकारों और समाचारपत्र विक्रेताओं ने परविंद यादव घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की। शोक जताने वालों में राममूर्ति यादव, सैयद तारिक, अजीम सिद्दीकी, मो.यूसुफ खान, आनंद कुमार सिंह, सुरेश कुमार, मोहन रावत, उदय प्रताप यादव आदि रहे।