जौनपुर : अपहरण एवं पाक्सो एक्ट में वांछित महिला समेत 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में थानाध्यक्ष केराकत लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में उप निरीक्षक हैदर अली ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 357/21 में भादवि की धारा 363, 366, 368, 376 व 7/8 व 16/17 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त बंशराज पुत्र स्व. राममूरत, गुलजारी पुत्र स्व. राममूरत एंव सुमित्रा पत्नी बंशराज निवासीगण सरायबीरू थाना केराकत को सरायबीरू चौराहा के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।