जौनपुर : कच्चा रिहायशी मकान ढहा, बाल-बाल बचे घर के स्वामी
खुटहन। मुलायम सोनी तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गभिरन में मंगलवार की रात लगभग दो बजे अचानक कच्चा मकान गिर जाने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।
उक्त गांव निवासी संजय कुमार पुत्र स्व. भारत राम की माली स्थिति ठीक नहीं है। दुकान में नौकरी करके अपना जीवन यापन करता है। देर रात अचानक उनका कच्चा मकान गिर जाने से परिवार में बच्चे और पत्नी बाल-बाल बच गए मकान गिर जाने से मकान में रखा खाद्य सामग्री वह घरेलू सामान सब ध्वस्त हो गया। भुक्तभोगी अब खुले आसमान में रहने को मजबूर है गनीमत यही रहे कि इस मकान गिरने से कोई घायल नहीं हुआ सब बाल-बाल बच गए संजय कुमार को आस है कि काश उनका भी घर पक्का होता तो आज यह नौबत न आती।