जौनपुर : किशोरी के अपहरण में आरोपी की मां गिरफ्तार
# चार माह से आरोपी का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर पुलिस ने आरोपी युवक की मां को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस आरोपी युवक व किशोरी को बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है।
बताते हैं कि 29 नवंबर को घर से बाजार के लिए निकली किशोरी देर रात तक घर नहीं लौटी। तलाश में लगे परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर खुटहन थाना क्षेत्र के नवाबाद गांव निवासी प्रिंस पुत्र स्व. चंद्रेश पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए अपहरण में उसकी मां की संलिप्तता का आरोप लगाया। पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी रही। चार महीने बीतने के बाद भी किशोरी और आरोपी का पता लगाने में नाकाम रही पुलिस ने सोमवार को आरोपी की माँ को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि जांच में महिला की संलिप्तता होने की पुष्टि होने पर गिरफ्तारी की गई है। आरोपी युवक और लापता किशोरी की तलाश जारी है।