रामपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के धनुहाँ बाजार में अपने ननिहाल में रह रहे किशोर ने बाँस के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
जानकारी के अनुसार चांद बाबू पुत्र अख्तर शेख 23 वर्ष निवासी मिर्जापुर बचपन में ही मां-बाप की मृत्यु हो जाने के पश्चात से रामपुर धनुहाँ मे अपने बुजुर्ग नाना मोहम्मद यासीन के यहां रहता था। शनिवार की रात में परिवार के लोग खाना खा कर सोने चले गये। रमजान के कारण भोर में जब शहरी के लिए उठे तो बिस्तर पर चाँदबाबू न पाकर हैरान हो गये। आशंका बस छत पर जाकर देखा तो अवाक रह गये। दोनों दीवार के बीच में बांस मे रस्सी के सहारे फांसी लगाकर हत्या कर लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।