जौनपुर : जंघई रेलवे स्टेशन पर शौचालय व पेयजल की किल्लत
मीरगंज। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रुट स्थित जंघई रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सबसे खराब स्थिति शौचालय व पेयजल की है।शौचालय मे ताला बंद है तो टोटी से पानी नहीं आ रहा है।
वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रुट स्थिति जंघई एक बड़ा जंक्शन स्टेशन है। यह जौनपुर भदोही प्रयागराज जनपद की सीमा पर स्थित है यहां दूर दूर से यात्री ट्रेन पकड़ने आते है और वाराणसी प्रतापगढ़ लखनऊ प्रयागराज जौनपुर के लिए यहां से ट्रेनों की अदला बदली करते है। यहां प्लेटफार्मों पर पीने के पानी की टंकी बनाई गयी है लेकिन नलों से पानी नहीं आता। वहीं प्लेटफार्म नम्बर एक पर शौचालय पर ताला लटकता रहता है। जिसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।