जौनपुर : दक्षिणा काली मंदिर के 39वें स्थापना दिवस दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
# महाशिवरात्रि के दिन श्रीराम चरित मानस का पाठ, मंगलवार को होगा वार्षिक भव्य श्रृंगार
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग स्थित प्रसिद्ध दक्षिणा काली मंदिर का दो दिवसीय 39वां वार्षिक स्थापना दिवस व भव्य श्रृंगार उत्सव महाशिवरात्रि को मनाया धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन 1 मार्च मंगलवार को श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन व दूसरे दिन 2 मार्च बुधवार को महाप्रसाद वितरण एवं देवी जागरण का कार्यक्रम होगा।
मंदिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश ने लोगों से आह्वान किया है कि श्रृंगार उत्सव में आकर पुण्य के भागीदार बने। मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से मां काली के दरबार में उपस्थित होकर मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। मां के दरबार में जनपद ही नहीं अगल-बगल के जनपदों के लोग भी अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और उनकी मुरादें जरूर पूरी होती हैं।