जौनपुर : पानी की जांच के लिए समूह की महिलाओं को किया गया प्रशिक्षित
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 जल जीवन मिशन के तहत सोमवार को स्थानीय ब्लाक मुख्यालय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गांव के पेयजल की जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्हें बैग, कापी और कलम देकर सर्वप्रथम पेयजल स्रोतों का विवरण जुटाने को कहा गया।मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकेश यादव ने कहा कि दूषित जल से तमाम बीमारियां बढ़ रही है।
सरकार की मंशा है कि हर घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचे। इसके लिए सबसे पहले गांव में जितने जल स्रोत है, सबसे निकलने वाले पानी की जांच किया जाना नितांत आवश्यक है। जिसकी जिम्मेदारी एसएचजी की महिलाओं को सौंपी गई है। जांच किट ग्राम प्रधान के घर पहुंच चुकी है। प्रशिक्षण में दक्ष हो जाने के बाद किट महिलाओं को दे दिया जायेगा। उनके द्वारा सभी पेयजल स्रोतों की जांच कर रिपोर्ट देनी है।