# तैयारियां पूरी, सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना
सरायख्वाजा। मुलायम सोनी तहलका 24×7 जिले के 9 विधानसभा में 126 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार को होगा। मतों की गणना के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। कैमरे की निगरानी में मतगणना की जाएगी। मतगणना स्थल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पर प्रत्याशी और उनके एजेंट ही रहेंगे। मतों की गणना के लिए विधानसभा वार पंडाल बनाए गए हैं। मतगणना के घंटे भर बाद रुझान आने लगेगा।
जिले के 9 विधानसभा में 35 लाख दस हजार 929 मतदाता हैं। जिसमें 20 लाख 7 हजार 504 मतदाताओ ने 126 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया है। गुरुवार की सुबह 8:00 बजे से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में मतगणना की शुरुआत होगी। घंटे बाद ही रुझान मिलना शुरू हो जाएगा। प्रत्याशियों की धड़कन परिणाम को लेकर बढ़ने लगी है।
अधिकतर प्रत्याशियों ने मतगणना स्थल पर नहीं जाने का मन बनाया है। उन्होंने सभी 14 टेबल पर अपने एजेंटो को तैनात करने के साथ ही सभी के जोड़ के लिए नोडल एजेंट बनाया है। चुनाव के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। मतगणना कराने के लिए विधानसभावार पंडाल बनाया गया है। सभी विधानसभाओं में मतों की गणना के लिए 640 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किया है। मतगणना स्थल पर कोई अन्य व्यक्ति नहीं जा सकेगा। सुरक्षा के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स वह भारी फोर्स पुलिस तैनात की गई है।