खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र के कैराडीह गांव की महिला ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। प्रसव के पश्चात जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं, दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
उक्त गांव की गायत्री देवी को प्रसव पीड़ा होने पर पति निवासी राम प्रकाश ने गांव में मौजूद आशा शकीला बानो को सूचना दी। शकीला बानो ने फोन कर एंबुलेंस बुला लिया। सीएचसी ले जाते समय एंबुलेंस में ही गायत्री प्रसव पीड़ा से बेहाल हो गई। तब शकीला को मजबूर होकर एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। गायत्री के स्वजन टेक्नीशियन अनुराग चौरसिया, चालक राज कुमार व आशा शकीला बानो की बहुत तारीफ किया।