जौनपुर : रोटरी क्लब ने क्षयरोगियों को किया पुष्टाहार वितरण
# सिकरारा ब्लॉक में गोद लिए गए क्षयरोगियों को किया गया वितरण
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 मानव सेवा को समर्पित अंतराष्ट्रीय सेवा संस्था रोटरी क्लब इंटरनेशनल की जौनपुर इकाई द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सिकरारा ब्लॉक में टीबी के रोगियों को चिन्हित कर उनकी समुचित देखभाल हेतु जिम्मेदारी ली गयी थी जिसके अंतर्गत अध्यक्ष नवीन सिंह जी व निवर्तमान अध्यक्ष रो. केके मिश्र के कुशल निर्देशन में सिकरारा ब्लॉक पर कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर पटेल जी व कॉर्डिनेटर सुशील अग्रहरि जी की मौजूदगी में सिकरारा ब्लॉक कार्यालय पर सरकार द्वारा निर्देशित क्रम में संस्था के सदस्यों द्वारा पुष्टाहार वितरित किया गया।
इस अवसर पर डॉ एस.के. पटेल ने आये हुए क्षय रोग के मरीजों को क्षय रोग में बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से समझाया व उन्हें दवा लेने के सही तरीके से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर डा सुशील अग्रहरि ने सरकार द्वारा क्षय रोगियों को दी जा रही सुविधा के बारे में अवगत कराया व बताया कि सरकार द्वारा दवाईयों के अतिरिक्त उनके पुष्टाहार हेतु भी रुपये 500 प्रति माह मरीजों के खाते में दिए जाते है ताकि वो अपनी समुचित देखभाल कर सकें।
इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि आज का पुष्टाहार वितरण कार्य्रकम तो महज एक शुरुआत है संस्था द्वारा आगे भी यथासम्भव मदद क्षय रोगियों को दी जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित निवर्तमान अध्यक्ष रो. केके मिश्र ने उपस्थित जन समुदाय को रोटरी क्लब द्वारा मानव सेवा हेतु संचालित की जा रही विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तृत तरीके से अवगत कराया। अंत मे सचिव रो मनीष चंद्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रोटेरियन सुजीत अग्रहरि व पूर्वाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय उपस्थित रहे।