जौनपुर : वनवासी समाज के असहायों को बांटा गया मच्छरदानी
मुंगरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र के ग्राम रायपुर जखनियां स्थित हिंदू रक्षा मंच द्वारा एक बैठक करके राधे कृष्ण गौशाला मे दो दर्जन से अधिक गायों के देखभाल का बीड़ा उठाया गया। गांव मे ही वनवासी समाज की महिलाओं को मच्छर से बचाव के लिए 2 दर्जन से अधिक महिलाओं को मच्छरदानी वितरण किया गया।
इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि संस्था के माध्यम से हिंदू रक्षा का प्रयास हर हिंदू का हो विकास इसी संकल्प के साथ यह संस्था आगे बढ़ रही है। हर गांव में हिंदू धर्म रक्षा मंच मजबूती के साथ खड़ा है।बैठक में सत्यदेव रजक, राकेश गोस्वामी, बृजेश चौरसिया, विनोद दुबे, आनंद पटेल, राधेश्याम बनवासी, अशोक विश्वकर्मा, आशीष शुक्ला, जय सिंह यादव, संजय सिंह यादव, मुन्ना गौतम, आनंद मिश्रा, दयाराम सरोज व विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।