जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर देवी मंदिर में सुर संगम परिवार की तरफ से 9 दिनों के लिए निःशुल्क प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओ की सेवा में लगा है। सुर संगम परिवार के अध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा कि इस मंदिर में जितने दर्शनार्थी आते है लोगो को प्यास लगती है ये सुर संगम परिवार इस पावन महीने में निःशुल्क प्याऊ लगाकर लोगो को पानी पिलाकर नेक कार्य कर रहे है। मंदिर ट्रस्ट परिवार के लोग खूब सराहना कर रहे है।