ट्रक की चपेट में आकर बालक की मौत, तीन घायल
# एक बाइक पर सवार होकर दर्शन के लिए जा रहे थे बुढ़िया माई धाम
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के निजामपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार छह वर्षीय बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दंपति व पुत्री घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के सदनपुर गांव निवासी सुनील प्रजापति (30) अपनी पत्नी रोली (28) पुत्री काब्या (3) व पुत्र कार्तिक (6) के साथ मंगलवार की सुबह सरपतहां थाना क्षेत्र के बुढिया माई धाम पर दर्शन के लिए बाइक से जा रहे थे। निजमापुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर आगे बैठा कार्तिक ट्रक के नीचे आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि अन्य तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत कार्तिक के शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय लाई, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक तीनों को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भागने में सफल हो गया।