डा. संग्राम बनाए गए बसपा के जिलाध्यक्ष
# डा. अनिल शर्मा को महासचिव, संतोष अग्रहरि को मिली कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर मुख्य मण्डल प्रभारी वाराणसी दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में जिला समीक्षा बैठक की गयी।इस दौरान जौनपुर के पदाधिकारियों का चयन किया गया।

डा. संग्राम भारती को जिलाध्यक्ष, इस्तेखार खान जिला उपाध्यक्ष, डा. अनिल शर्मा जिला महासचिव, संतोष अग्रहरि जिला कोषाध्यक्ष, चन्द्रेज भारती जिला सचिव, जयनाथ बिन्द व सुरेंद्र प्रधान जिला कार्यकारणी सदस्य और राजेश कुमार जिला बीबीएफ बनाया गया।

उक्त अवसर पर मण्डल प्रभारी रामचंद्र गौतम, विनोद बागड़ी, डॉ. विनोद कुमार, जिला प्रभारी अमरजीत गौतम, अनिल गौतम, शोभनाथ चौधरी, रामचन्द्र नागर, डा. अखिलेश चंद्र गौतम, विनय राव एडवोकेट, विनोद कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।