दो बाइक की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के परसहनी चौराहे के समीप बुधवार की रात रेसर बाइक सवार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों बाइक पर बैठे दो महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बाइक को कब्जे में लेकर उपचार हेतु निजी अस्पताल भेजा।बताते हैं कि चोलापुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी ओमप्रकाश वर्मा (28) अपनी पत्नी शिल्पी वर्मा (26) व बहन (18) को स्कूटी से लेकर बाबतपुर स्थित एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।

परसहनी चौराहे से थोड़ा आगे बढ़े तभी बाबतपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे रेसर बाइक पर सवार तीन युवकों का संतुलन बिगड़ा और स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार दोनों महिला व पुरुष का पैर टूट गया, वहीं रेसर बाइक पर सवार विनोद गोंड़ (20) विकास पटेल (21) निवासी मानापुर थाना फूलपुर, हिमांशु पटेल (19) निवासी चोलापुर के हाथ पैर में चोट आई। जिसमें बिना विनोद की हालत गंभीर बनी हुई है।सभी घायलों को रमईपुर स्थित जेजे अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था को देखते हुए सभी को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहन को कब्जे में ले लिया।